ऊना/ सुशील पंडित:चिंतपूर्णी मंदिर पंजाब के लुधियाना से आए युवकों ने दुकानदार से मारपीट कर दी। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय कुमार निवासी गांव कोटली डा0 भरवाई त0 अम्ब जिला ऊना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि प्रात: के समय यह भरवाईं शिव मन्दिर के पास अपनी दुकान में झाडू दे रहा था तो मनजिन्द्र सिंह पुत्र वलजीत सिंह, गगदीप पुत्र वहादुर सिंह, प्रदीप सिंह पुत्र वलजीत सिंह निवासी लुधियाना (पंजाब) मोटरसाईकिल संख्या (पीवी 56 इ 7784) पर सवार होकर मेरी दूकान पर आए और चाय बनाने वारे इससे पूछने लगे।
जिस पर इसने कहा कि यह प्रसाद की दुकान है यहां चाय नही वन पायेगी तथा इसके द्वारा मना करने पर उपरोक्त युवक इसके साथ बहसबाजी करने लग पड़े । जब इसने उन्हें जाने के लिए कहा तो उन लोगों ने इसकी दुकान के बाहर सडक पर इसका रास्ता रोक कर इसके साथ मारपीट की । जिससे इसे चोटें आई हैं। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर वीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस थाना चिन्तपुर्णी में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।