लुधियाना: एमजेके लोहारा रोड़ विधायक राजिंदर पाल के कार्यालय के पास बब्बू मार्केट में देर शरारती तत्व घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ कर फरार हो गए। कालोनी के लोगों सुबह उठे तो देखा कि गाड़ियों के शीशे टूटे हुए थे, जिसकी शिकायत उन्होंने लुधियाना पुलिस को दी और पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई।
कालोनी के रहने वाले नन्ने लाल ने बताया कि वह रोजाना की तरह रात को घर में सौ गए थे। वह सुबह उठे तो देखा कि गली में तीन गाड़ियों के शीशे टूटे हुए थे, जिसके बाद उन्होंने गली के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तो दो बाइक सवार वारदात कर भागते हुए नजर आए, जिसकी शिकायत उन्होंने थाना डाबा पुलिस को दी और पास में रहने वाले एमएलए के दफ्तर में दी, वहीं इलाके में रहने वाली महिदर कौर ने बतया कि वह सौ रही थी कि उसी दौरान जोरदार आवाज आई वह घर से बाहर निकली तो देखा कि गाड़ी का शीशा टूटा हुआ था।
उन्होंने कहा कि उनके परिवार का किसी के साथ कोई बैर विरोध नहीं है लेकिन फिर कोई उनका नुकसान करके भाग गया, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी। कालोनी के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।