लुधियाना: शहर के इस्लाम गंज इलाके में रविवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में बहस के दौरान एक बुजुर्ग ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से दो गोलियाँ चला दी गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी। घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर 2 की पुलिस मौके पर पहुंची और फायरिंग करने वाले बुजुर्ग को थाने ले गई।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि 70 वर्षीय लक्ष्मी नारायण नामक बुजुर्ग अपने घर में कंस्ट्रक्शन का काम करवा रहा था कि इसी दौरान पड़ोसियों के साथ पुराने जमीन विवाद को लेकर कहासुनी हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि लक्ष्मी नारायण ने अपनी पिस्टल निकालकर दो बार फायर कर दिए। थाना डिवीजन नंबर 2 के प्रभारी गुरजीत सिंह ने बताया घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को थाने लाया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पिस्टल लाइसेंसी है, लेकिन फायरिंग करना कानूनन गलत है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और बनती कार्रवाई जरूर होगी।