लुधियाना: थाना हैबोवाल के अधीन पड़ती चौंकी जगतपुरी के इलाके में गोलियां चलने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, यह घटना 2 गुटों के आमने-सामने होने पर हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर चौंकी इंचार्ज ने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर एक गुट के कुछ युवकों को राउंडअप कर लिया है। इस घटना में कुछ लोग घायल भी हुए हैं।
चौंकी जगतपुरी के पुलिस अधिकारी ने बताया कि संगम चौक के पास दो गुट पुरानी रंजिश के चलते आपस में भिड़े थे। इस दौरान फायरिंग भी की गई। एक गुट स्कॉर्पियो में और दूसरा गुट स्विफ्ट कार में सवार था। झगड़ा रमेश विज और दीपांशु के बीच चल रहा था।
पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी और उसमें सवार लोगों को पकड़ लिया है। पुलिस घटनास्थल पर फायरिंग की वारदात को अंजाम देने वाले गुट की जानकारी जुटा रही है। वहीं सरे राह इलाके में गोलियां चलने से लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस स्विफ्ट कार वाले गुट की तलाश कर रही है।

