लुधियाना: आरती चौक के नजदीक स्थित Ashoka Hardware & Mill Store में भीषण आग लगने की खबर है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की लपटे और धुआँ दूर से दिखाई दे रहा है। स्टोर में लगी आग से सारा सामान जल कर रख हो गया।
जानकारी मुताबिक Ashoka Hardware Kitchen Showroom में दोपहर करीब 3:30 pm शार्ट सर्कट से दूसरी मंजिल में आग लग गई। आग इतनी भयावक थी कि आरती चौक धुंए से भर गया। आग लगने से दूसरी मंजिल बुरी तरह से राख हो गई। देखते ही देखते आग ग्राउंड फ्लोर तक पहुंच गई। थाना डिवीजन 8 की पुलिस मौके पर पहुंची।
फायर ब्रिगेड के अधिकारी रजिंद्र कुमार ने कहा कि उन्हें दोपहर 3:30 pm आग लगने की सूचना मिली। वह कुछ ही समय में घटना स्थल पर पहुंच गए। फिलहाल 5 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है। विशेष 150 फीट से अधिक सीढ़ी वाली गाड़ी को घटना स्थल पर बुलाया है। बिल्डिंग ऊंची होने के कारण विशेष गाड़ी की मदद से आग पर कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है।