बुजुर्ग महिलाओं सहित 5 को तेजधार हथियारो से काटा
लुधियाना: लोकसभा चुनावो के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा पंजाब और सभी जिलों मे लॉ एंड आर्डर मेंटेन रखने के निर्देश जारी कर दिए है। जिसके बावजूद गुंडागर्दी की वारदाते रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला बीते रात पक्खोवाल रोड का है जहा करनैल सिंह नगर में परदेसी दी मोटर नजदीक गैंगस्टर न्यूटन और उसके बाइक सवार 25 से 30 बदमाशों ने जमकर हुड़दंग मचाते हुए इलाके में करो के शीशे और सीसीटीवी कैमरें तोड़ दिए।
इतना ही नहीं गिरोह के बदमाशों ने मोहल्ले की बुर्जुग महिलाओं पर तेजधार हथियारों से वार भी किए। जिसके बाद रेहड़ी लगाने वाले एक व्यक्ति के सिर में तेजधार हथियार से हमला किया है। घायलों को सिविल अस्पताल इलाके के लोग लेकर आए। घायलों में एक महिला की उंगली भी कटी है।
जानकारी देते हुए इलाका निवासी मनजीत सिंह ने बताया कि इलाके में बाइक सवार युवकों ने वाहनों की तोड़फोड़ कर इनोवा कार और इटोस कार के शीशे तोड़ दिए। जानकारी के मुताबिक बदमाशों की मोहल्ले में किसके के साथ झड़प हुई थी। जिसका बदला लेने के लिए बदमाशों ने बेकसूर लोगों को तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। घायलों की पहचान तारा सिंह, अमनदीप कौर, बुर्जुग सरबजीत कौर,बुजुर्ग सुरजीत कौर और धीरज के रूप में हुई है।
मनजीत ने कहा कि बदमाशों ने इलाके में गुंडागर्दी का नंगा नाच किया। घायलों को लोगों की मदद से सिविल अस्पताल लाया गया है। जहा उसे पता चला कि हमला करने वाले बदमाश न्यूटन गैंग के थे । थाना दुगरी की पुलिस मामले की जाँच कर रही है।