लुधियाना: थाना बस्ती जोधेवाल के सामने खाली प्लाट से नौजवान का शव मिलने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान मोहम्मद रियाज वासी मोहम्मद सरीफ कैलाश नगर गली नंबर 2 में काला का वेहड़े के रूप मे हुई है। जानकारी के मुताबिक मृतक की तीन बहनें और 3 बड़े भाई है।
मोहम्मद के पिता मोहम्मद सरीफ ने बताया कि मृतक उसका सबसे छोटा बेटा था और सैलून का काम करता था। वह पता नहीं किन युवकों के साथ उसकी दोस्ती हो गई जिसके बाद उसकी संगत बिगड़ गई। उसे आज सिविल अस्पताल से फोन आया और पता चला कि उसके बेटे की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि जिस खाली प्लाट मे नौजवान का शव मिला है वहा अक्सर नशेड़ियों को भी देखा जाता है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रखवाया दिया है।