उम्मीदवार संजीव अरोड़ा, आशू और जीवन गुप्ता ने किया मतदान
लुधियानाः विधानसभा हलका लुधियाना पश्चिम के उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी। 1.75 लाख मतदाता 14 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान के लिए 194 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। 23 जून को मतगणना के तुरंत बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। वहीं आज सुबह से ही पोलिंग बूथों के बाहर वोट डालने वाले मतदाताओं की कतारें देखी जा रही हैं। मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
पश्चिम सीट पर उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान में आप आदमी पार्टी के संजीव अरोड़ा, कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशू और भाजपा उम्मीदवार जीवन गुप्ता ने पूरे परिवार के साथ मतदान किया। वहीं लुधियाना के डीसी हिमांशु जैन ने लाइन में लगकर अपना वोट डाला। इस दौरान मालवा खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंबर 72 बूथ में वोट रद्द होने को लेकर महिला ने हंगामा किया। मामले की सूचना मिलने के बाद ममता आशू मौके पर पहुंची और अधिकारियों से स्थिति पर चर्चा की।
वहीं पोलिंग बूथ के बाहर एक तस्वीर अलग नजर आई। जिसमें कुछ स्कूल के बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म में थैला पकड़े खड़े थे। जब उनसे बात की गई तो उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की यह हिदायत है कि कोई भी व्यक्ति अपना मोबाइल पोलिंग बूथ के अंदर नहीं ले जा सकता। इसके बाद उनके स्कूल की ओर से यह अनोखा कदम उठाया गया कि सुबह 7 बजे से ही बच्चों को पोलिंग बूथों के बाहर खड़ा कर दिया गया और उनके हाथों में थैले थमाए गए। उन थैलों में हर वोटर से पूछकर उनका मोबाइल सुरक्षित रखा जा रहा है।
बच्चों का कहना है कि आमतौर पर लोग सुबह-सुबह काम पर निकलते समय ही वोट डालने आते हैं और उनकी जेब में मोबाइल भी होता है, इसलिए कई बार वे बिना वोट डाले वापस लौट जाते हैं क्योंकि चुनाव मिशन के कर्मचारी उन्हें मोबाइल बाहर रखने के लिए कहते हैं और मोबाइल सुरक्षित न होने के कारण वे अपनी वोट भी नहीं डाल पाते। इसलिए यह एक नया उपाय किया गया है।