Placement होने पर जा रहे थे Golden Temple
कपूरथला: गांव ढिलवां के नजदीक एक दर्दनाक सड़क हादसे मे Lovely Professional University के दो छात्रों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सिद्धार्थ वर्मा (23) और जसवंत पुत्र सुंदर निवासी आंध्र प्रदेश के रूप मे हुई है।
जांच अधिकारी एएसआई परमजीत सिंह ने बताया कि दोनों BTECH के छात्र थे। जो आज प्लेसमेंट होने के बाद अमृतसर में Golden Temple माथा टेकने जा फगवाड़ा से अमृतसर जा रहे थे। जब वे ढिलवां फ्लाईओवर पर पहुंचे, तो उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर रेलिंग की दीवार से टकरा गई।
जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर कपूरथला के सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। आगामी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शवों को परिजनों के हवाले कर दिया जायेगा।