नई दिल्ली : गुजरात में बनासकांठा के डीसा में ई-बाइक की बैटरी में ब्लास्ट कर गया। ई-बाइक की बैटरी को जब चार्ज किया जा रहा था तभी धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। बैटरी को चार्ज किए जाने के दौरान वहां कोई भी मौजूद नहीं था।
ई-बाइक की बैटरी को चार्ज करते वक्त हुए इस ब्लास्ट की वजह से बैटरी से चलने वाले वाहनों की सुरक्षा को लेकर अनेक सवाल खड़े हुए हैं। बनासकांठा के डीसा स्थित बजरंग नगर सोसायटी में रहने वाले महेश भाई ने 15 महीने पहले 80,000 रुपए में बैटरी से चलने वाली ई-बाइक खरीदी थी।