रात 12 बजे निकली बाल कृष्ण की झांकी,वासुदेव कृष्ण को टोकरी में रखकर पहुंचे पंडाल
वेद मंत्रों से हुई ठाकुर जी की पूजा, हजारों भक्तो ने उठाया जन्म महोत्सव का आनंद
ऊना/सुशील पंडित: उत्तर भारत के प्रसिद्ध धौमेश्वर मंदिर तलमेहड़ा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई गई। पंजाब की बुलंद आवाज पवन जिंदल ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान श्री कृष्ण की महिमा का गुणगान किया। मंदिर कमेटी के चेयरमैन प्रवीण शर्मा ने बताया कि हर वर्ष सावन मास के बाद श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है। इस वर्ष सोमवार को दिन में भी भक्तों की भीड़ मंदिर में लगना शुरू हो गई थी। शाम तक पूरा मंदिर परिसर खचाखच भर गया था। सोमवार रात आठ बजे विशाल जागरण ज्योति का आगाज करके शुरू हुआ और मध्य में भगवान राधा कृष्ण की झांकी निकाली गई। ठीक 12 बजे बाल कृष्ण भगवान को एक टोकरी में लेकर जैसे ही बासुदेव पंडाल में पहुंचे। वैसे ही सभी भक्त खड़े होकर बाल कृष्ण भगवान का दीदार करने लगे और पंडित राकेश कुमार शर्मा ने वेद मंत्रों से बाल कृष्ण भगवान की पूजा अर्चना करवाई। गायक पवन जिंदल ने पंडाल को कृष्ण मय बना दिया।
बताते चलें कि हर वर्ष सदाशिव मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है, हजारों भक्तो की आस्था सदाशिव मंदिर से जुड़ी है। हर वर्ष हजारों की संख्या में सदाशिव मंदिर में भक्तों का तांता मंदिर के हर कार्यक्रम में लगा रहता है। इस मौके पर मंदिर कमेटी के चेयरमैन प्रवीण शर्मा अध्यक्ष सुखदेव सिंह, महासचिव अजय कुमार, कोषाध्यक्ष सोहन सिंह प्रमुख सेवादार डा केशवानंद शर्मा ,मीडिया प्रभारी विपन साजन, समाज सेवी जसबीर सिंह के अलावा सैंकड़ो भक्तो ने अपनी सेवाए प्रदान की।
गौतम परिवार ने मंदिर परिसर में लंगर में खिलाए स्वादिष्ठ भोजन
बंगाणा के सदाशिव मंदिर में जिला के बडेढा के निवासी एवम समाजसेवी राजीव गौतम एवं उनके समस्त परिवार ने भगवान श्री कृष्ण के जन्म महोत्सव पर लंगर में स्वादिष्ठ भोजन एवं व्रत रखने बालों को प्रसाद वितरण करवाया। बहीं पंडाल में हजारों की भीड़ को मथुरा के पेडे, माखन मिश्री सेव केले व ठाकुर जी के खिलौने वितरण करवाए। ज्ञात रहे ठाकुर की झांकी में राजीव गौतम बासुदेव और पत्नी देवकी और मंदिर कमेटी के चेयरमैन प्रवीण शर्मा नंद बाबा और पत्नी नंद रानी का अभिनय किया। और पंडाल में बैठे भक्तों ने उनके अभिनय की काफी सराहना की।
सावन मास मेलों और श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सहयोग देने के लिए आभार: प्रवीण शर्मा
सदाशिव मंदिर कमेटी के चेयरमैन प्रवीण शर्मा ने सदाशिव में लगातार डेढ़ माह से हो रहे धार्मिक कार्यक्रमों में भक्तों के विशेष सहयोग देने पर आभार प्रकट किया है। प्रवीण शर्मा ने कहा कि सदाशिव मंदिर में श्रद्धालुओं के अथाह प्रेम और सहयोग से ही मंदिर में विकास को चार चांद लग रहे है और बिना किसी भेदभाव और द्वेष से भक्त दिल खोलकर दान दे रहे है। सदाशिव मंदिर कमेटी सभी का आभार प्रकट करती है।