जालंधर, ENS: पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए 117 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हो गई है। पहले डाक मतपत्र खोले जा रहे हैं। इसके बाद ईवीएम खुलेंगी। सुबह 9:30 बजे से सभी 13 सीटों पर रुझान मिलने शुरू हो जाएंगे। जानें पल-पल के अपडेट…
- Jalandhar सीट पर पहले राउंड में Channi को 10 हजार से अधिक की लीड।
- दूसरे राउंड की शुरूआत में चन्नी 53004, रिंकू 36174, पवन टीनू 30572, मोहिंदर केपी 10026 और बलविंदर वोट 5654 से आगे।