फिरोजपुरः पुलिस ने जाली दस्तावेज बनाकर बैंक से करीब 46 लाख रुपये का लोन लेने के आरोप में 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बैंक के एक अधिकारी की शिकायत पर मामले में कार्रवाई की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अगर मामले में बैंक का कोई अन्य कर्मचारी शामिल हुआ तो उसके खिलाफ भी प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि फिरोजपुर स्थित एसबीआई ब्रांच में कुछ लोगों ने ने जाली दस्तावेज बनाकर बैंक से 46 लाख रुपये का लोन लिया है। इन लोगों ने फर्जी पहचान पत्र तैयार करके बैंक से लोन लिया और लोन लेने के बाद उनके सारे दस्तावेज जब अच्छे से चेक किए गए तो वह फर्जी निकले। जांच के बाद 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जांच चल रही है अगर कोई बैंक अधिकारी इसमें शामिल हुआ तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।