TRF ने ली हमले की जिम्मेदारी, CCS बैठक में PM मोदी होंगे शामिल
जम्मूः जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई। जबकि 17 लोग घायल हो गए। हमले की जिम्मेदारी कश्मीर में आतंक का नया पर्याय बने लश्कर- ए-तैयबा के हिट स्क्वॉड द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है। प्रशासन द्वारा मरने वाले और घायलों की सूची जारी कर दी गई है। जिसमें 2 विदेशी लोग भी शामिल है। प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। रूस और अमेरिका के राष्ट्रपतियों ने भी इस घटना पर दुख जताया है। इस बर्बर आतंकी हमले के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीच में ही सऊदी अरब का दौरा समाप्त कर भारत लौट आएं हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, “इस हमले के पीछे जो भी है, उसे बख्शा नहीं जाएगा।” भारत लौटने के बाद पीएम मोदी की अध्यक्षता में आतंकियों के सफाए को लेकर उच्च स्तरीय बैठक होने की संभावना है। पीएम मोदी बुधवार (23 अप्रैल) को होने वाली कैबिनेट की सुरक्षा संबंधी बैठक (CCS Meeting) में शामिल होंगे। इस घटना के तुरंत बाद भारतीय सुरक्षा बल ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान चला रहे हैं। घटना के बाद हृदयविदारक तस्वीरें सामने आ रही है। आतंकियों ने बेरहमी से लोगों पर हमला किया। इस आतंकी हमले की जांच के लिए NIA श्रीनगर पहुंच गई है और आतंकी हमले की जांच तेज कर दी गई है। जांच के लिए हेलिकॉप्टर से अधिकारी पहलगाम पहुंचे। हेलिकॉप्टर और ड्रोन से आतंकियों की तलाश की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि लश्कर TRF कमांडर सैफुल्लाह ने इस हमले की साजिश रची। रावलकोट के दो LeT कमांडर भी साजिश में शामिल हैं। कुल 6 आतंकियों ने हमले को अंजाम दिया। वहीं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा करते हुए कहा कि इस आतंकी हमले से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। इस आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को पीएम मोदी ने पहला कड़ा संदेश देते हुए सऊदी से लौटते वक्त पाकिस्तानी एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं किया है। पाकिस्तान के एयरस्पेस से पीएम मोदी का विमान नहीं गुजरा है।