कुरुक्षेत्रः हरियाणा के कुरुक्षेत्र में शाहाबाद की मीना मार्केट में शराब के ठेकेदार शांतनु पर बाइक सवारों ने बीते दिन देर रात गोलियां चलाकर कत्ल कर दिया। इस दौरान हमलावारों ने ठेकेदार पर 13 से 14 राउंड फायर किए।जिनमें से 7 गोलियां शांतनु को लगीं। घायल अवस्था में शांतनु को आदेश अस्पताल मोहड़ी ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

शांतनु पिछले कुछ वर्षों से शाहाबाद और आसपास के इलाकों में शराब के ठेके चला रहा था। हाल ही में उन्होंने 18 ठेके करीब 19 करोड़ रुपये में लिए थे। वहीं इस घटना को लेकर काला राणा गैंग ने जिम्मेदारी ली है। सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली गई है और नोनीराणा-077 के नाम से पोस्ट में मर्डर का जिक्र किया किया गया है।
पोस्ट में लिखा है कि जय बजरंग बली राम राम सभी भाइयों को… मैं नोनी राणा। जो शांतनु ठेकेदार का शाहबाद (कुरुक्षेत्र) में मर्डर हुआ है इसकी जिम्मेदारी लेता हूं। यो म्हारे (हमारे) खिलाफ चल रैया (रहा) था। जो और कोई भी हमारे खिलाफ चलेगा, उसका यही अंजाम होगा और हां अब किसी को भी फोन करके सूचित नहीं किया जाएगा और सीधा मौत दी जाएगी।