ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना मैहतपुर के अंतर्गत 11 केवी खम्भे पर बिजली ठीक कर रहे लाइन मैन की करंट लगने से मौत हो गई, वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में राजिन्द्र कुमार पुत्र संसार चन्द निवासी रायेपुर सहोडा ने पुलिस के समक्ष व्यान दर्ज करवाया कि यह व गुरप्रीत उर्फ चंदन पिछले 5-6 वर्षों से प्राईवेट ठेकेदार राकेश कुमार कौशल के पास विजली विभाग के माध्यम से बिजली की लाईन खोलने व जोड़ने का काम कर रहे हैं।
बीते रोज यह व गुरप्रीत उर्फ चंदन, ठेकेदार के साथ Span Formulation कम्पनी के प्लांट मैहतपुर के सामने 11000 KV और LT लाईन की रिपेयर पर समय करीब 9:45 बजे दिन पहुंचे। समय करीब 10-45 बजे दिन बिजली विभाग के कर्मचारी फोरमैन कुलवीर ने बिजली कट करने का परमिट देकर इन्हें बिजली के खम्भों पर काम करने की अनुमति दी। अनुमति मिलने के बाद गुरप्रीत उर्फ चंदन पुत्र अशोक कुमार निवासी पालकवाह त0 हरोली खम्भें पर चढ कर प्लास से HT की लाईनें काटने के बाद जव उसी खम्भें पर LT की लाईनें काट रहा था तो उसी समय गुरप्रीत ने कहा कि करंट आ गया।
उसके बाद भी वह करीब 40-50 सैकेंड करंट से जलता रहा और फिर खम्भें से नीचे गिर गया। उसी समय यह, ठेकेदार व फोरमैन कुलवीर घायल गुरप्रीत उर्फ चंदन को गाड़ी में डालकर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना व वहां प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चण्डीगढ़ ले गए। पीजीआई चण्डीगढ में उपचार के दौरान गुरप्रीत उर्फ चंदन की मृत्यु हो गई। इन्हें बिजली विभाग व ठेकेदार द्वारा किसी प्रकार के कोई भी सुरक्षा उपकरण बिजली की लाईनों पर काम करने के लिए आबंटित नहीं किए है। यह हासदा विजली की तारों में अचानक करंट आने व गुरप्रीत उर्फ चंदन के बिना सुरक्षा उपकरणों के काम करते समय हुआ है । इन्हें यह पता नहीं है कि लाईन में करंट कैसे व किसकी लापरवही से आया । वहीं पुलिस थाना मैहतपुर में न मालूम व्यक्ति के खिलाफ वीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।