जींदः हरियाणा के जींद से चंडीगढ़ जा रही किलोमीटर स्कीम की बस पर कार सवार युवकों ने पथराव कर दिया। इस घटना में बस में कई यात्री घायल हो गए। वहीं हादसे में बस के शीशे टूट गए। घटना ने शोले फिल्म की याद दिला दी। दरअसल, कार सवारों ने काफी दूर तक रोडवेज बस का पीछा किया। उन्होंने ड्राइवर-कंडक्टर को गालियां दीं। जानकारी के अनुसार सफेद टियागो गाड़ी बिना नंबर प्लेट की थी। बस किलोमीटर स्कीम की है, जिसका नंबर HR56B0918 है।
शोले फिल्म की तरह रोडवेज बस पर कार सवारों ने किया हमला, यात्री घायल, देखें वीडियो pic.twitter.com/8qi9yUtfpR
— Encounter India (@Encounter_India) September 17, 2025
किलोमीटर स्कीम की बसें रोडवेज द्वारा प्राइवेट संचालकों से प्रति किलोमीटर के हिसाब से निश्चित किराए पर हायर की गई बसें होती हैं। इनमें ड्राइवर प्राइवेट बस ऑपरेटर का होता है जबकि कंडक्टर सरकारी होता है।रोडवेज बस को रोकने पर गाड़ी सवार युवक वहां से भाग गए। घटना के समय बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे। इसके बाद सवारियों को दूसरी बस में बैठा कर रवाना कर दिया गया और बस को सिविल लाइन पुलिस थाने में ले जाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी आज सुबह साढ़े 9 बजे किलोमीटर स्कीम की बस जींद बस अड्डे से चंडीगढ़ के लिए निकली थी।
बस अड्डे से निकलते ही गाड़ी सवार युवकों ने बस का पीछा करना शुरू कर दिया और गालियां निकालने लगे। बस जब फ्लाईओवर पर चढ़ने लगी तो गाड़ी सवार युवकों ने फ्लाईओवर के नीचे से गाड़ी दौड़ाकर बस के आगे गाड़ी लगाने का प्रयास किया और बस पर पथराव किया। इससे बस के कई शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। जैसे ही बस को रोका गया तो कार सवार वहां से भाग खड़े हुए। गाड़ी बिना नंबर प्लेट की थी। यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर चंडीगढ़ के लिए रवाना कर दिया गया। इसके बाद बस को सिविल लाइन पुलिस थाना में ले जाया गया। इस दौरान महिला उस दौरान हुई घटना के बारे में भी बताती नजर आ रही है। इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।