ऊना/सुशील पंडित : हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र की खरयालता पंचायत के समाजसेवी व सेवानिवृत्त मेजर रैंक से पदोन्नत लैफ्टिनेंट कर्नल रधुवीर सिह का उसके गृह क्षेत्र में जोरदार स्वागत किया। ज्ञात रहे कि रधुवीर सिह एक मिडल परिवार से संबंध रखते हैं।और अपनी मेहनत और बुजुर्गों के स्नेह प्यार व आशीर्वाद से आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं।
बहीं पर रधुवीर सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि 16 साल पहले मेजर रैंक से सेवानिवृत्त हुआ था। परन्तु किन्हीं कारणों से लैफ्टिनेंट कर्नल पद से बंचित रह गए थे। जिसके लिए हमने सर्वोच्च न्यायालय तक अपने हक की लड़ाई लड़ी और आज 16 साल बाद मेज़र रैंक से पदोन्नत लैफ्टिनेंट कर्नल पद पर आसीन हुए जिसके हम हकदार थे।
बहीं पर आज जो कुछ भी हूं अपने स्वर्गीय माता-पिता रत्न चंद -सत्या देवी के आशीर्वाद व बड़े भाई भाभी रणजीत सिंह व शीला देवी के मार्गदर्शन व छोटे भाई बहन रणवीर सिंह, राजेन्द्र सिंह बहन सुमन कुमारी बहनोई शेर सिंह के स्नेह व गुरू जनों तथा क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद का परिणाम है इसमें सबसे बड़ा योगदान धर्मपत्नी उषा देवी का सहयोग रहा है जिन्होंने मुझे हर समय-समय पर मोटिवेट किया और हर समय मुझे हौंसला दिया है जिसके कारण इस मुकाम तक पहुंचने में मदद मिली है।