पंचकूला: चंडीगढ़ से सटे हरियाणा के पंचकूला शहर में लोगों की रिहायश के बीच जंगल के खूंखार शिकारी तेंदुए को बार-बार देखा जा रहा है। इस आदमखोर की मूवमेंट के चलते लोगों में दहशत का माहौल बन रखा है। जानकारी मिल रही है कि एक बार फिर से चंडीमंदिर आर्मी कैंट एरिया के नजदीक तेंदुए की मूवमेंट देखी गई है। जिसके बाद चंडीमंदिर आर्मी यूनिट द्वारा फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम से रेकी करने और जाल बिछाने के लिए संपर्क किया गया है। ज्ञात रहे कि अभी हाल ही में भी यहां तेंदुए को देखा गया था। जिसके बाद फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम यहां सक्रिय हो गई थी।
मिल रही जानकारी के अनुसार, कैंट एरिया के पास तेंदुए ने एक कुत्ते पर हमला किया है और उसे दबोचकर भागा है। जानकारी में बताया गया कि वीरवार सुबह 4 बजे के करीब हॉस्पिटल MT एरिया के नजदीक तेंदुए की मूवमेंट देखी गई। वह अचानक रेलवे ट्रैक साइड एरिया से आया और फिर एक कुत्ते पर हमला किया और इसके बाद उस कुत्ते को उठाकर उसी तरफ वापस भाग गया। इससे पहले मंगलवार बुधवार रात ओल्ड स्टेशन वर्कशॉप लोकेशन के पास रात 9:15 बजे के करीब तेंदुए के देखे जाने की खबर मिली थी। जबकि इससे पहले सोमवार रात करीब 9.30 बजे शिवालिक बर्ड सैंक्चुअरी और चीता हेलीकॉप्टर डिस्प्ले के पास तेंदुआ देखा गया था।
कल रात से अब तक 2 बार आदमखोर की मूवमेंट देखी जा चुकी है। लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा है। वह अचानक आता है और एकदम से गायब भी हो जाता है। ऐसे में लोगों की जान पर खतरा भी लगातार बरकरार बना हुआ है। खासकर बच्चों को सबसे बड़ा खतरा है। बताया जा रहा है कि, तेंदुआ जंगल के अंदर नहीं जा रहा है जबकि वह जंगल के आसपास ही मूवेमेंट कर रहा है। वहीं यह कह पाना भी कठिन है कि क्या ये तेंदुआ 27 दिसंबर को पंचकूला के सेक्टर-6 रिहायश इलाके में घुसने वाला तेंदुआ ही है। जो जंगल वापसी नहीं कर रहा है या किसी और तेंदुए की यह नई मूवमेंट देखी जा रही है।
फिलहाल तेंदुए की मूवमेंट के चलते यहां निवासियों को बेहद सतर्क और सचेत रहने को कहा गया है। खासतौर से बच्चों और बुजुर्गों की खास निगरानी की सलाह दी गई है। इस बीच चंडीमंदिर आर्मी की टीम लगातार फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के संपर्क में है और तेंदुए की निगरानी और सर्च ऑपरेशन में पूरा सहयोग कर रही है। इसके साथ ही आर्मी यूनिट कैंट एरिया में निवासियों की सुरक्षा को लेकर भी अलर्ट है। लगातार कैंट एरिया के निवासियों के मोबाइल पर एडवाइजरी शेयर की जा रही है और उनसे सचेत रहने को कहा जा रहा है। निवासियों से सहयोग करने का अनुरोध किया गया है।
चंडीमंदिर आर्मी की टीम द्वारा कैंट एरिया में निवासियों की सुरक्षा को लेकर जो मैसेज भेजे रहे हैं उसमें कहा जा रहा है कि, ”अकेले किसी की आवाजाही न हो, कृपया दरवाज़े खिड़कियां बंद रखें, बच्चों, पालतू जानवरों को बाहर न रखें, रात में टहलने न जाएं। दिन निकलने तक बाहर न निकलें, खासकर जो मेस में रहते हैं। इसके अलावा अगर तेंदुआ दिखे तो कंट्रोल रूम में सूचित करें। सभी से अनुरोध है कि कृपया बहुत ध्यान रखें।”