पंचकूलाः सेक्टर-6 में एक घर के पास तेंदुआ आने से लोगों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और वन विभाग की टीम को दी। तेदुएं को लेकर लोगों की सांसें अटक गई है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन्यजीव विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए की तलाश व सुरक्षा इंतजामों में जुट गई। इस दौरान वन विभाग की टीम ने आसपास के क्षेत्र के लोगों को सतर्क कर दिया गया है। तेंदुआ आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ है, जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वन्यजीव टीम तेंदुए की मूवमेंट का आकलन कर रही है, ताकि उसे सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया जा सके। एरिया में गश्त बढ़ा दी गई है और वन विभाग की टीम स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय बनाकर काम कर रही है। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले मोरनी के शिल्यों के दाबला गांव में एक तेंदुआ एक घर के भीतर घुस गया था। कुत्ते के तेज भौंकने से घरवाले जाग गए और शोर मचाया। तेंदुआ जंगल की तरफ भाग गया था। ऐसे में आबादी एरिया में वन्यजीवों की मौजूदगी से सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
वहीं अधिकारी ने बताया कि सेक्टर-6 आज 1.15 बजे दिखाई दिया और उसके बाद उसने विभाग को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर 2 गाड़ियों में सवार होकर विभाग की टीम पहुंच गई। तेदुएं को जब विभाग की टीम ने पकड़ने का प्रयास किया तो तेदुआं 252 नंबर खाली कोठी में घुस गया। कोठी में नीचे कमरे में तेदुआं बैठा हुआ है और डर के कारण लेबर छत पर बैठी हुई है। हालांकि तेदुएं ने किसी पर अटैक नहीं किया है, जबकि तेदुएं पर कुत्ते ने जरूर अटैक किया है। कमरे में बैठे तेदुएं को जल्द काबू किया जा रहा है।