होशियारपुरः जालंधर के पड़ोसी जिले होशियारपुर के केकंडी एरिया से बड़ी खबर सामने आई है। जहां डाड़ोह गांव मे तेंदुआ घर में घुस गया। इस दौरान इलाका निवासियों में हड़कंप मच गया। लोगों ने घटना की सूचना तुंरत वर्ल्ड लाइफ की टीम को दी। मौके पर पहुंची वर्ल्ड लाइफ ने तेंदुए को काबू किया। वहीं व्यक्ति ने बताया कि उसने घर में गाय बांधी हुई है।
Jalandhar के पड़ोसी जिले में घर में घुसा तेंदुआ, देखें वीडियो#encounter #NewsAlert #planecrash #Ratangarh Horner pic.twitter.com/Q3PT48HTqn
— Encounter India (@Encounter_India) July 9, 2025
वह उसको खाने के लिए चारा डालने गया तो उस दौरान उसने अपने पीछे फूस हिलती देखी। जिसके बाद जब उसने तेंदुए की आवाज सुनी तो वह तुंरत बाहर निकला और दरवाजा बंद कर लिया। जिसके बाद घटना की सूचना वर्ल्ड लाइफ की टीम को दी। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फॉरेस्ट के अफसर ने टीम के साथ मिलकर तेंदुए को काबू किया।
वर्ल्ड लाइफ अफसर ने बताया कि उन्हें एक-दो दिन से सूचना मिल रही थी यहां पर तेंदुआ घूम रहा है। इस दौरान तेंदुए को पकड़ने के लिए उनकी टीम द्वारा एक-दो जगह पर पिंजरा भी लगाया गया था, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा था। वहीं देर रात उन्हें डाड़ोह गांव के लोगों का फोन आया कि उनके घर में तेंदुआ घुस गया है। जिसके बाद मौके पर पहुंची उनकी टीम ने बड़ी मुश्किल से तेंदुए को काबू किया। जिसके बाद तेंदुए को होशियारपुर के जंगलात विभाग द्वारा जंगल में छोड़ा गया।