जालंधर (Ens): पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी के बेटे रिची केपी की मौत से राजनीतिक गलियारों में शौक की लहर है। कई पार्टियों के सदस्य उनके घर अफसोस करने के लिए पहुंचे हैं। इसी बीच बीबी जागीर कौर भी उनके घर अफसोस करने पहुंची। उन्होंने कहा कि इकलौते बेटे का छोड़कर चला जाना बहुत दुखद है। यह सिर्फ महसूस हो सकता है कि मोहिंदर केपी इस समय किस दर्द से गुजर रहे हैं। भगवान उन्हें इस दर्द से गुजरने की शक्ति प्रदान करे।
बीजेपी नेता सुशील रिंकू भी मोहिंदर केपी के घर पहुंच कर कहा कि यह परिवार के लिए बहुत ही दुखद समय है। राजनीति में होकर भी मोहिंदर केपी और उनके परिवार ने लोगों का पूरा साथ दिया है। वह बहुत ही दुखद घड़ी से गुजर रहे हैं भगवान उन्हें इस दुख से निपटने की शक्ति दे।
कैबिनेट मंत्री मोहिंदर सिह भगत भी मोहिंदर केपी के घर अफसोस करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि केपी के बेटे का रात में सड़क हादसे में ऐसे मौत हो जाना बहुत ही दुखदायी है। पहले उनकी पत्नी का निधन हो गया और अब उनके बेटे का निधन होना बहुत ही दुखदायी है। वह भगवान के आगे अरदास करते हैं कि केपी इस दुख की घड़ी से निकलें और समाज की सेवा करें।
पूर्व विधायक केडी भंडारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भगवान से गिला करने का दिल कर रहा है। मोहिंदर केपी बहुत अच्छे व्यक्ति हैं। वह एक अच्छे मंत्री होने के बाद भी उन्होंने कभी किसी से द्वेष नहीं किया। ऐसे किसी के जवान बेटे का चला जाना बहुत दुखद है। भगवान उन्हें इस मुश्किल भरे समय से निकलने की शक्ति दे।