ऊना/सुशील पंडित: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश पंचायती राज प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय बैठक जिला भाजपा कार्यालय ऊना में 11 जनवरी रविवार को आयोजित होगी। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मुख्य रुप से उपस्थित रहेंगे। जबकि ऊना सदर से विधायक सतपाल सिंह सत्ती बैठक का शुभारंभ करेंगे।
बैठक में भाजपा प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक पुरुषोतम गुलेरिया व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से पूर्णकालिक विस्तारक अमित शर्मा विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी देते हुए पंचायती राज प्रकोष्ठ के सह संयोजक कृष्णपाल शर्मा ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनोद ठाकुर करेंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में विकसित भारत जी राम जी पर ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह सत्ती विशेष रुप से संबोधन करेंगे।