वाराणसीः यूपी के वाराणसी कचहरी में वकीलों ने दरोगा (सब इंस्पेक्टर )और सिपाही को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। आरोप है कि वकीलों ने पुलिस कर्मी की वर्दी तक फाड़ दी। वहीं दरोगा के सिर में गंभीर चोट आई है। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरोगा और सिपाही को बचाया। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। दरोगा की हालत गंभीर होने पर बीएचयू के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। वाराणसी कहचहरी परिसर में सब इंस्पेक्टर मिथलेश प्रजापति को पीटते वकीलों के समूह का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
वकीलों ने सब इंस्पेक्टर को दौड़ा–दौड़ाकर पी-टा, हालत गं-भीर, 10 नामजद, 50 अज्ञात पर FIR#LawyersAttack #SubInspector #PunjabNews #CCTVFootage #BreakingNews #FIRRegistered #PoliceAssault
NEWS:https://t.co/HwyAO1ayef pic.twitter.com/bCYJzohxbI— Encounter India (@Encounter_India) September 17, 2025
जिसमें सरेआम मारपीट हो रही है। दूसरी ओर इस केस में 10 लोगों को नामजद किया गया है, जबकि 50 अज्ञात वकीलों पर FIR दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार, बीते दिन बड़ागांव थाने में तैनात दरोगा मिथिलेश एक सिपाही के साथ किसी काम से कचहरी गए थे। इस दौरान दरोगा मिथिलेश की किसी बात को लेकर वकीलों से कहासुनी हो गई। वकील दरोगा और सिपाही को पीटने लगे। दरोगा मिथिलेश जान बचाने के लिए भागे तो वकीलों ने दौड़ा लिया और बुरी तरह से पिटाई की। तहसील परिसर में भगदड़ की स्थिति बन गई।
सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स और सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए। खून से लथपथ दरोगा मिथिलेश को जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। दी सेंट्रल बार एवं बनारस बार के पदाधिकारी ने वकीलों को समझाबुझाकर शांत कराया। भारी पुलिस बल देख संगठन ने घटना पर खेद जताया और दोषियों पर कार्रवाई की बात कही। मौके पर पहुंचे डीएम सत्येंद्र कुमार ने कहा कि इस तरह की घटना कचहरी में नहीं होनी चाहिए थी।
दरोगा काम से कचहरी में आए थे। मामले में जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा, कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर शिवहरि मीणा ने कहा कि दरोगा मिथिलेश विभागीय काम से रिमांड लेने कचहरी आए थे। वकीलों ने उनके साथ मारपीट की है। सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। बार के सभी पदाधिकारियों से बात की है, उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की और आश्वासन भी दिया है कि पुलिस स्तर से जो भी सख्त कार्रवाई आवश्यक होगी, वह सुनिश्चित की जाएगी।