ऊना/सुशील पंडित: ऊना के रक्कड़ कॉलोनी फेज 4 के निवासी होनहार युवा डॉ लविश कालिया ने अपनी मेहनत और लगन से हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। लविश कालिया ने प्रतिष्ठित हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा उत्तीर्ण कर बतौर मेडिकल ऑफिसर सरकारी सेवा में चयन प्राप्त किया है।
लविश कालिया ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, ऊना से प्राप्त की और 12वीं की पढ़ाई द ब्रिटिश पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़ से पूरी की। उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने महार्षि मार्कंडेश्वर यूनिवर्सिटी, कुमारहट्टी, सोलन से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की। लविश के पिता संजीव कालिया मेडिकल स्टोर संचालन करते है,जबकि उनकी माता रमा कालिया गृहिणी है।
वर्तमान में वे स्वामी पिंडी दास चैरिटेबल हॉस्पिटल, अंब में सेवाएँ दे रहे हैं और चिकित्सा सेवा को समाज के प्रति अपना दायित्व मानते हैं। लविश कालिया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और शुभचिंतकों को देते हुए कहा कि उनका लक्ष्य आने वाले समय में भी समाज सेवा को प्राथमिकता देना