लुधियाना: सतलुज तट पर गणपति विसर्जन करने पहुंचे श्रद्धालुओं और पुलिस के बीच टकराव की स्थिति बन गई। श्रद्धालुओं का आरोप है कि प्रशासन ने विसर्जन करने से लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान कई श्रद्धालु घायल होने से बाल-बाल बचे।
श्रद्धालुओं ने प्रशासन पर धक्केशाही करने का आरोप लगाते हुए नाराज़गी जताई। उनका कहना है कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। लाठीचार्ज के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया और कई श्रद्धालु बिना गणपति विसर्जन किए ही लौटने को मजबूर हो गए।