ऊना/सुशील पंडित: लठियानी में 1 अगस्त से 7 अगस्त तक गांव राज़ली उपली में भागवत कथा का आयोजन करवाया जा रहा है। आयोजन के प्रथम दिन गांव की महिलाओं ने कलश यात्रा निकालकर भागवत कथा का शुभ आरंभ करवाया।
इस कथा में कथा वाचक गोपाल शर्मा द्वारा लोगों को अमृत वर्षा कर लाभांवित किया जाएगा। कथा का आयोजन करता परस राम शर्मा एवं गांववासियों ने क्षेत्र के लोगों से आह्वान किया है कि इस मौके का पूरा फायदा उठाकर कथा में भाग लें। कथा के अंत में आरती के बाद सभी लोगों को भोजन की व्यवस्था है।