जालंधरः आपको सभी को बड़े दुखी हृदय के साथ सूचित किया जाता है कि तहसील के वसीका नवीस गुरिंदर कुमार बिल्ला और राजेश कुमार विक्की की माता श्रीमती शीला रानी (पत्नी स्वर्गीय चरणजीत लाल) जो कि दिनांक 25 अप्रैल 2025, शुक्रवार को अपनी सांसारिक यात्रा पूरी करके परमात्मा के चरणों में विलीन हो गई थी।
उनकी अंतिम अरदास गुरुद्वारा नववीं पातशाही दुख निवारण साहिब, गुरु तेग बहादुर नगर, जलंधर में दिनांक 7 मई 2025, बुधवार को दोपहर 12:30 बजे से 2 बजे तक मेन हॉल में होगी। अतः आपसे अनुरोध है कि अंतिम अरदास में शामिल होने की कृपा करें।