उत्तरकाशीः उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। खासकर पहाड़ी जिलों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। सोमवार अपराह्न 4:12 बजे, उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री धाम को जोड़ने वाले जानकीचट्टी-पैदल मार्ग पर भैरव मंदिर के पास ‘नौ कैंची’ नामक स्थान पर एक बड़ा भूस्खलन हुआ है। इस हादसे में 3 से 4 श्रद्धालुओं के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ, मेडिकल टीम, और प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं। रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है। एक यात्री को मलबे से सुरक्षित निकाला गया है, जिसे जानकीचट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
जानकीचट्टी चौकी प्रभारी गंभीर सिंह तोमर के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलते ही सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया। फिलहाल यात्रा मार्ग पर आवाजाही रोक दी गई है। जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा बताया गया कि स्मार्ट कंट्रोल रूम से पूरे घटनाक्रम पर नजर रखी जा रही है, और सभी संबंधित एजेंसियों को प्रभावित क्षेत्र में त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने यात्रियों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि जब तक मौसम सामान्य न हो, तब तक यात्रा न करें। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही वर्षा के कारण भूस्खलन और चट्टान गिरने का खतरा लगातार बना हुआ है।