मरने वालों में 4 एक ही परिवार के लोग
बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के भल्लू में लैंडस्लाइड के बाद बस पर मलबा गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक ही परिवार के 4 सदस्य भी शामिल है। दरअसल, जिले के झंडूता के बरठीं के पास बालूघाट में भल्लू पुल के नजदीक एक निजी बस भूस्खलन (लैंडस्लाइड) की चपेट में आ गई। हादसे के समय बस में 18 यात्री सवार थे और यह मरोतन से घुमारवीं जा रही थी। जिस समय हादसा हुआ उस वक्त इस क्षेत्र में रुक-रुककर बारिश हो रही थी। जानकारी के अनुसार, अब तक मलबे से 15 शव बरामद किए गए हैं और 2 बच्चों को बचाकर अस्पताल भेजा गया है।
लैंडस्लाइड से बस की छत पर गि*रा मलबा, 15 की मौ*त, PM मोदी , CM सुक्खू और राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया शोक
News:https://t.co/pdw7s4BYYo#HimachalLandslide #BusAccident #ShimlaNews #HimachalPradeshNews #BreakingNews #PMModi pic.twitter.com/A6ALj5mx1T— Encounter India (@Encounter_India) October 8, 2025
वहीं एक बच्चा लापता बताया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और बचाव कार्य जारी है। इस हादसे में जान गंवाने वालों में चार लोग एक ही परिवार से है। इनमें अंजना पत्नी विपिन कुमार, उनके दो बच्चे 7 साल का नक्श और चार साल का आरव शामिल है। इसके अलावा विपिन के भाई राजकुमार की धर्मपत्नी कमलेश कुमारी की मौत हो गई। यह सभी मंगलवार सुबह ही घर से कैंची मोड़ स्थित अपने रिश्तेदार के यहां गए थे। रिश्तेदारी में एक समारोह था। वहां समारोह में शरीक होकर वापस आ रहे थे।
पुलिस और स्थानीय लोगों ने मलबे से सबसे पहले दो बच्चों आरुषि (10) और शौर्य (8) को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में इन बच्चों की मां और दो चचेरे भाई और उनकी मां की माैत हो गई है। बस में सवार ज्यादातर लोग स्थानीय थे। देर रात तक मलबे और चट्टानों को जेसीबी से हटाने का काम जारी था। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस के अनुसार हादसे में चालक और परिचालक की भी मौत हो गई है। एसडीएम घुमारवीं गौरव चौधरी ने कहा कि बस को निकाल लिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में हुई दुर्घटना में जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, “हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुए हादसे से दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर घायलों को जल्द स्वस्थ करें।”
एक्स पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लिखा, हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन के कारण हुई बस दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में भूस्खलन के कारण हुए बस हादसे से मन अत्यंत दुखी है।
एनडीआरएफ की टीमें घटना स्थल पर पहुंच चुकी हैं और बचाव कार्य में लगीं हैं। इस हादसे में जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। दुर्घटनाग्रस्त पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ पूरी मज़बूती से खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।