मंडीः हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में लगातार हो रही बारिश से लोगों का बुरा हाल हो गया है। मंडी में एक ओर से बारिश हो रही है, दूसरी ओर से लैंडस्लाइड हो रही है। वहीं मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे पर बन रहे फोरलेन पर बरसात से काफी दरारें पड़ गई थी। अब मंगलवार को टनल का मुहाना पूरी तरह डैमेज हो कर गिर गया है। लोगों और कंस्ट्रक्शन कंपनी के वर्कर्स ने भाग कर अपनी जान बचाई है, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
दरअसल, इस जगह का नाम बिजनी है और यहां से टनल बनाई जा रही थी। स्थानीय लोगों की मानें तो यहां की मिट्टी बहुत ढीली है औऱ इस कार लैंडस्लाइड का खतरा बना रहता है। पहले जब यहां पैड पौधे थे तो इस जगह में पकड़ थी, लेकिन अब जन टनल के लिए खुदाई की गई और पहाड़ी कमजोर हो गई है। मंडी के स्थानीय निवासी और पर्यावरण प्रेमी नरेंद्र सैनी के मुताबिक जब से विकास कार्यों के चलते पहाड़ों से छेद छाड़ की जा रही है।
तबसे यह मंजर देखने को मिल रहा है जो कि चिंता का एक विषय है। यह विकास नहीं विनाश हुआ है। गौरतलब है कि बीते रात से करीब 20 घंटे तक लगातार मंडी जिले में बारिश होती रही है। धर्मपुर में भी लौंगणी में लैंडस्लाइड से कुछ घर गिर गए हैं। गौरतलब है कि मंडी में इस बार मानसून की बारिश ने शुरुआत में ही कहर बरपा दिया दिया है। जोगिंद्र नगर में एक शख्स की मौत हुई है। फिलहाल, सूबे में सात जुलाई तक बारिश इसी तरह जारी रहेगी।
