समाजसेबी रुमेल कुमार पँहुँचे चीफ गैस्ट, क्लब द्वारा शुद्ध रामायण की जम कर की तारीफ
ऊना/ सुशील पंडित :उपमंडल बंगाणा के श्री राम नाटक क्लब हटली में नवरात्रे के नवम दिबस पर हटली कलामंच पर लक्ष्मण मूर्छा के दृश्य दर्शाए गए। और जनता ने हटली में चल रही शुद्ध रामायण के दृश्य को खूब सराहा। क्लब के निदेशक विपन साजन ने बताया कि नवम दिवस पर शिव राम जनकल्याण समिती के अध्यक्ष हटली क्लब के मुख्य सरक्षक एबम हटली पँचायत के पूर्व प्रधान रुमेल कुमार ने ब्यौर मुख्यतिथि शिरकत की। क्लब के पहुंचने पर रुमेल कुमार का भव्य स्वागत किया गया। और कमेटी सदस्यों ने रुमेल कुमार को शाल टोपी एबम स्मृति चिन्ह देकर समानित किया। रुमेल कुमार ने कहा कि श्री राम नाटक क्लब हटली से मुझे 2005 में जुड़ने का मौका मिला था। और तव से लेकर आज तक कमेटी सदस्य पूरी ईमानदारी और पारदर्शता से अपना कार्य करते है।
यह मैने 18 बर्ष लगातार श्री राम नाटक क्लब हटली में देखा है। रुमेल ने कहा कि हर सदस्य कलाकार एक माह रिहर्सल करके दस दिन नवरात्रों में निशुल्क कार्य करते है। और हरवर्ष 11 सौ की सदस्यता देंकर कलव को आगे बढाने का प्रयास करते है। रुमेल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हटली क्लब पहले स्थान पर है। जहां बिना डांसर बिना कोई गाने से कलामंच पर केवल शुद्ध रामायण मंचन किया जाता है। बही रुमेल कुमार ने क्लब को आगे बढाने के लिए 18,100 रुपये की नकद राशि प्रदान की। बही दशहरे के दिन रुमेल कुमार द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारो दर्शकों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। मंगलवार दशहरे के दिन क्लब हटली के कलामंच पर दस बजे से एक बजे तक बच्चों का संस्कृत किया गया। और विजेताओं को उचित नाम दिया गया। और 2 बजे से 5 बजे तक रामायण दृश्य दिखाए गए। और श्री राम जी द्वारा कुंभकर्ण ओर रावण के साथ युद्ध करके उन्हें मोक्ष प्रदान किया गया। और बीर लक्ष्मण द्वारा मेघनाथ का संहार किया गया। और बाद में तीस फीट रावण मेघनाथ कुंभकर्ण के पुतले जलाकर 40 बम्बर ईनाम निकाले गए।
बता दे कि हटली क्लब समाज को नशा मूक्त बनाने वेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ स्वच्छता की मुहिम को भी दर्शकों में आगे बढ़ाने का क्लब प्रयासरत रहता है। श्री राम की भूमिका में अबनीश सोनी माता सीता की भूमिका में देश के युबा ब्यावसाई के तौर पर फैशन डिजायनर में 12 वे स्थान पर आने बाले बंगाणा की शान अंकुश बर्ज़ाता लक्ष्मण की भूमिका में दिनेश खत्री, हनुमान की भूमिका में विपन साजन, रावण की भूमिका में संजय सोनी मेघनाथ की भूमिका में विवेकशील शर्मा, तरुण कौशल ,मंत्रियों की भूमिका के राहुल शर्मा,बिवेक सोनू, अंकुश सोनी,अमन शर्मा,शुभम शर्मा,केशवानन्द शर्मा,संदीप मोनू, एबम कमेटी में प्रधान सुरेंद्र हटली, महासचिंव कमल देव शास्त्री ,कोषाध्यक्ष सुरेश शर्मा, महिला बिंग अध्यक्ष ज्योति बर्ज़ाता ,क्लब के ऑडिटर हंसराज बर्ज़ाता ,डॉ केशवानन्द शर्मा एबम जोगेंद्र देव आर्य ने अपनी बेहतर सेवाएं प्रदान की।