वर्क परमिट बीजा के नाम पर टूरिस्ट वीजा दे कर भेजा विदेश, वहां नहीं मिली कंपनी
ऊना /सुशील पंडित: वर्क परमिट बीजा के नाम पर टूरिस्ट वीजा दे कर युवकों को ऊना के एजेंट ने विदेश भेज दिया वहां पहुंचे युवकों को नहीं मिली बताई गई कंपनी, तो युवक जेब से पैसा खर्च कर टिकट लेकर वापिस लौटे और पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है और न्याय की मांग की है।
पुलिस को दी शिकायत में शिव कुमार पुत्र राम पाल निवासी गांव अजनौली डा०घर कोटलां कलां तहसील व जिला ऊना ने आरोप लगाया कि अंकित जरियाल जो कि अपने माता पिता के साथ टक्का रोड कोटला कलां, तहसील व जिला ऊना में किराये के मकान में रहता है तथा लोगों को विदेश भेजनें का काम करता है l इसकी माता ITI में काम करती हैं।
अंकित ने इसे व 13 अन्य व्यक्तियों को विदेश में वर्क वीजा पर भेजने का झांसा दिया तथा प्रत्येक व्यक्ति से 4,00,000/- रूपये नकद तथा आन लाईन माध्यम से लिए थे, परंतु एजेंट ने इन्हे वर्क वीजा की जगह टूरिस्ट वीजा दे दिए और जो कम्पनी वीजा पर अंकित थी वहां विदेश (अजरवाईजान) में यह कम्पनी इन्हे कहीं नहीं मिली और यह 14 दिन बाद खुद टिकट करवाकर भारत वापिस आए।
जिस पर एजेंट ने दिनांक 7-7-2025 एक ईकरारनामा दिया जिस पर उसने इन्हें 30-7-2025 तक पेमेंट वापिस करने का वादा किया था परन्तु अब न तो इनके पैसे वापिस कर रहा है न ही इनका फोन उठा रहा है। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर अंकित जरयाल पुत्र पवन कुमार के खिलाफ धारा 318(4) वीएनएस के तहत पुलिस थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।