कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों से जनता तंग
ऊना/सुशील पंडित: भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के अध्यक्ष लखबीर सिंह लक्खी ने जारी बयान में कहा है कि हरोली में जिस तरह से उपचुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी की चुनाव में जीत हुई है यह बताती है कि लोग प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों से तंग आ गए है व जनता सीधे तौर पर भाजपा को समर्थन दे रही है। उन्होंने कहा कि मात्र चार महीने के कार्यकाल में ही जनता में अपनी पैठ गवा बैठी प्रदेश सरकार के दिन उल्टे गिनती के शुरू हो गए है व आने वाले लोकसभा चुनावों में एक बार फिर से भाजपा शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर कब्जा करेगी । उन्होंने कहा कि हरोली में भी भाजपा को लोकसभा चुनावों में लीड मिलना तय है क्योंकि जनता अब कांग्रेस के झूठे वायदों में नही आने वाली व कांग्रेस की दस गारंटियां ही इनके गले की फांस बनेगी। उन्होंने कहा कि जिला भर में भाजपा का उपचुनावों में बेहतर प्रदर्शन यह बताता है कि अब जनता का क्या मूड़ है व आने वाले समय मे कांग्रेस की क्या हालत होने वाली है। उन्होंने भंजाल वार्ड से भाजपा प्रत्याशी सुशील कालिया व हरोली से प्रत्यशी सतविंदर कौर व भाजपा कार्यकर्ताओं को इस जीत की बधाई दी है।