एलयूबी के स्थांपक सदस्य व समाज के लिए बेहतर कार्य करने वाले किए सम्मानित
सांसद सुरेश कश्यप ने बतौर मुख्य अतिथि किया सम्मानित
बद्दी/सचिन बैंसल: लघु उद्योग भारती ने अपना 32 स्थापना दिवस मनाया। बद्दी के निमंत्रण रिजोर्ट में आयोजित समारोह में सांसद सुरेश कश्यप बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि ने लघु के संस्थापक सदस्य व समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों व समूहों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि की ओर से दीप प्रज्जवलन व लघु उद्योग भारती के गीत से हुई। इस मौके पर लघु उद्योग भारती के संस्थापक सदस्य एमपी शर्मा, प्रकाश वर्मा, एनपी कोशिक, रूप नरायण, मंडयाल, अमीर आरोड़ा, पंजाब एलयूबी के महासचिव मोंगिया व विंक्रात को सम्मानित किया। इसके अलावा समाज के लिए योगदान देने वाली नालागढ़ की स्त्री सभा, भाई कन्हैया सोसायटी, मास्टर सुरेंद्र शर्मा, हेल्प द ग्रुप फाउंडेशन, डॉ.मुकेश मल्होत्रा, स्वास्थ्य विभाग से देशराज, पीजीआई लंगर कमेटी बरोटीवाला, पीजीआई लंगर कमेटी नालागढ़ व लघु उद्योग भारती की क्रिकेट टीम को सम्मानित किया गया।
लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष हरबंस पटियाल ने मुख्य अतिथि सांसद सुरेश कश्यप को एलयूबी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हिमाचल में लघु उद्योग भारती के 1200 सदस्य बन गए है जबकि देश भर में 65 हजार सदस्य है। उन्होंने सांसद के सामने बद्दी -नालागढ फोरलेन में का कार्य धीमी गति से चलने पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडग़री से मिलने की मांग रखी। साथ ही आईडीएस योजना बंद होने पर उसे चालू करने की केंद्र से मांग रखी।
सांसद सुरेश कश्यप ने लघु उद्यमियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि लघु उद्योग भारती वास्तव में सबसे ज्यादा रोजगार सृजन करता है। उन्होंने लघु उद्यमियों की दोनों मांगो पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। वह केंद्रीय मंत्री से जल्द ही समय लेंगे और लघु उद्योग भारती का प्रतिनिधिमंडल उनसे फोरलेन की समस्या को लेकर मिलाएंगे।
इससे पहले एमएसएमई की अतिरिक्त निदेशक अशोक कुमार गौतम ने सरकार की ओर से लघु उद्यमियों को चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। प्रचार प्रमुख अतीत अग्रवाल ने उद्यमियों को यूएस की ओर से जारी किए गए टैरिफ को ध्यान में रखते हुए अपने कारोबार में प्रगति करने की टिप्स दिए।
इस मौके पर पूर्व विधायक परमजीत सिंह पम्मी, केएल ठाकुर, अशोक शर्मा, कृष्ण कौशल, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरविंद धूमल, सचिव डॉ विक्रम बिंदल, अखिल मोहन अग्रवाल, संजीव शर्मा, प्रकाश वर्मा, प्रमोद शर्मा, एम पी शर्मा, एनपी कौशिक ,पंकज मित्तल, रामेश्वर प्रजापति, विनोद खन्ना, राजीव चौहान, सीता राम, अजय चौहान, पीयूष शर्मा , आशीष अग्रवाल , सोमनाथ, हंसा नंद झा , सचिन गोयल , सुदेश सोनी, चमन गोयल , समर सिंह चंदेल, राघव आचार्य, रमन गौतम, नसीब सैनी , राजीव, नीरज गुप्ता, अश्वनी गर्ग, महेश कौशल , श्रवण कुमार , किशोर ठाकुर सहित विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता ओर सामाजिक संस्थाओं ने भाग लिया।