देहरादून: उत्तराखंड सरकार शिक्षा के क्षेत्र को सुदृढ़ करने के लिए कई महत्वाकांक्षी परियोजनाएं को शुरू कर रही है। अब उत्तराखंड सरकार और यूकॉस्ट परिषद एक नई उद्देश्यपूर्ण योजना लैब्स ऑन व्हील्स, यानी चलती-फिरती साइंस लैब का शुभारंभ करने जा रही है। योजना को आरंभ करने का मनोरथ उत्तराखंड के दूरदराज के ग्रामीण और पर्वतीय इलाकों में कक्षा छठी से 10वीं तक के विद्यार्थियों का विज्ञान, तकनीक, इंजीनियरिंग और गणित विषयों में व्यावहारिक ज्ञान में बढ़ोतरी करना। लैब्स ऑन व्हील्स पहले चरण की शुरुआत चार जिलों चंपावत, अल्मोड़ा, देहरादून और पौड़ी से होगी। इसके सफल संचालन होने के 6 महीने बाद सभी जिलों में संचालित करने की योजना है। मोबाइल साइंस लैब के लिए पांच करोड़ रुपए की धनराशि जारी की गई है।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बैठक में मोबाइल साइंस लैब प्रोजेक्ट की समीक्षा की। उन्होंने प्रोजेक्ट के तहत बालिकाओं को विशेष रूप से विज्ञान की शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने और प्रोजेक्ट की लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। कहा कि मोबाइल साइंस लैब से राज्य के ग्रामीण एवं सुदूर पर्वतीय क्षेत्रों के स्कूलों में विज्ञान प्रयोगशालाओं को मजबूत किया जाए और विज्ञान से संबंधित गतिविधियों को बढ़ावा देने का कार्य किए जाए।