पठानकोटः पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई शिक्षा क्रांति ने अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं और अब सरकारी स्कूलों में पढ़े बच्चे नीट परीक्षा पास करते नजर आ रहे हैं और इन्हीं में से एक हैं, पठानकोट के सीमावर्ती क्षेत्र नरोट जैमल सिंह निवासी अंकुश, जिन्होंने सरकारी स्कूल से मेडिकल विषय के साथ 12वीं की परीक्षा पास की और उसके बाद नीट परीक्षा की तैयारी की और परीक्षा पास कर डॉक्टर बनने की तैयारी कर रहे हैं। अंकुश के पिता दिहाड़ी मजदूरी करते हैं और परिवार की आर्थिक तंगी के बावजूद अंकुश ने कड़ी मेहनत करके यह मुकाम हासिल किया है, जिसकी कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारूचक भी प्रशंसा कर रहे हैं।
इस संबंध में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की शिक्षा क्रांति का असर अब राज्य में दिखने लगा है। उन्होंने कहा कि राज्य के सरकारी स्कूलों से पढ़कर निकले बच्चे बड़े पदों पर पहुंच रहे हैं। मुझे गर्व है कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में पढ़े 2 युवाओं ने नीट परीक्षा पास की है, जिसके लिए मैं परिवार को बधाई देता हूं।
अंकुश ने बताया कि उसने सरकारी स्कूल में मेडिकल की परीक्षा दी थी, जहां स्कूल के शिक्षकों ने उसे बेहतर तरीके से पढ़ाया और मेडिकल की बारीकियों से परिचित कराया, जिसकी बदौलत उसने नीट परीक्षा पास कर ली है और उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई के लिए सीट भी मिल गई है। इस अवसर पर उसने अपने शिक्षकों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।