लुधियाना: शहर के एक इलाके मे मजदूर की मौत होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक मजदूर फैक्ट्री मेे काम कर रहा था। इस दौरान वह छत से गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मजदूर के परिजनों ने मौके पर पहुँच कर फैक्ट्री मालिक के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी।
जिसकी सूचना मिलती ही इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह मौके पर पहुंचे और मजदूर के शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया । पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मृतक के परिजनो को आश्वासन दिया कि यदि इस हादसे मे कोई आपराधिक होगा तो उस पर बनती कार्रवाई की जायेगी।