अमृतसरः किसान मजदूर संघर्ष कमेटी की ओऱ से मांगों को लेकर शंभु बार्डर पर आंदोलन किया जा रहा है। दूसरी तरफ किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 26 नवंबर से लगातार मरन व्रत पर बैठे हुए है। आज किसान नेता सवरण सिंह पंधेर की ओर से प्रेस कॉन्फ्रैंस की गई।
इस दौरान फैसला लिया गया कि 30 दिसंबर को पंजाब बंद का एलान किया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब बंद में विभिन्न संगठनों उनके हक में है। इस संबंधी 27 दिसंबर को अमृतसर में अलग-अलग जगहों पर जाकर लोगों को पंजाब बंद में सहयोग देने के लिए अपील करेंगे। बंद के दौरान इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेगी। केंद्रे के अड़ियल रवैये के चलते उन्हें यह बंद की काल देनी पड़ रही है। जब तक केंद्र सरकार उनकी मांगों पर कोई हल नहीं निकालती उनका संघर्ष लगातार जारी रहेगा।