ऊना/सुशील पंडित: राजकीय महाविद्यालय ऊना में बॉटनी डिपार्टमेंट के लैब अटेंडेंट चरण दास आज सेवा निवृत्त हुए , इस उपलक्ष्य में कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर मीता शर्मा ने इनकी माता , पत्नी व चरण दास को शॉल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया ।
इसके साथ साथ नॉन टीचिंग स्टाफ बॉटनी डिपार्टमेंट व बीसीए डिपार्टमेंट एवं अन्य डिपार्मेंट ने भी उपहार देकर सम्मानित किया ।प्राचार्या ने अपने संबोधन में उनके दीर्घायु और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की । उसके साथ साथ बॉटनी डिपार्टमेंट की अध्यक्ष प्रोफेसर शशि कंवर ने अपने साथ बिताए हुए कार्यकाल के समय को साझा किया , उन्होंने बताया कि चरण दास ने लगभग दो दशक तक उनके विभाग में कार्य किया , उन्होंने उनकी निष्ठा और ईमानदारी की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
इस मौके पर उनके साथी लैब अटेंडेंट राजेंद्र कुमार ने भी दो शब्द कहे और उनके स्वस्थ और उज्जवल भविष्य की कामना की । श्री चरण दास ने अपने कार्यकाल की शुरुआत 1999 से स्कूल से शुरुआत करके और 2001 में ऊना महाविद्यालय में लैब अटेंडेंट के तौर पर लगभग 19 साल कार्य किया । उन्होंने अपने कार्यकाल की शुरुआत स्कूल और कॉलेज दोनों को मिलाकर लगभग 25 साल संस्थान में कार्य किया।
उन्होंने अपनी खट्टे मीठे अनुभवों को कॉलेज परिवार के साथ साझा किया । उन्होंने कॉलेज की प्राचार्या व समस्त प्राध्यापक गण व नॉन टीचिंग स्टाफ का धन्यवाद किया । उनके साथ आए हुए अनेक मेहमानों ने भी उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।इस मौके पर कॉलेज के समस्त प्राध्यापक गण व नॉन टीचिंग स्टाफ मौजूद रहे ।