दविंदर भुट्टो बोले, लोकनिवि बना भ्रष्टाचार का अड्डा, हर कार्य की सरकार आने पर होगी जांच
उन्होंने लोक निर्माण विभाग पर भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। शिकायत पत्र में कहा गया कि विभाग कुछ लोगों की बाउंड्री वाल तोड़ रहा है, जबकि प्रभावशाली लोगों की इन्क्रोचमेंट को अनदेखा किया जा रहा है। उदाहरण के तौर पर उन्होंने पेट्रोल पंप के पास, फर्नीचर व्यापारी की दुकान के सामने और बलदेव के घर के आगे लोक मित्र केंद्र की ओर कुछ जगहों का उल्लेख किया, जहां विभाग ने समान मापदंडों का पालन नहीं किया। तीसरा मुद्दा गुग्गा मंदिर के पास का है, जहां पहले एक कॉजवे था, लेकिन अब ठेकेदार पुलिया की जगह केवल पाइप डालकर पानी की निकासी का प्रबंध कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह पाइप समय के साथ बंद हो जाएंगे और पानी की निकासी बाधित हो जाएगी, जिससे बरसात के दिनों में आम लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ सकती है।चौथा और सबसे गंभीर आरोप अधूरे पड़े पुलिया निर्माण कार्य से जुड़ा है। बताया गया है कि एक पुलिया का ठेका ठेकेदार को 28 लाख रुपये में मिला था, लेकिन भुगतान न होने के कारण काम बीच में ही रुक गया है। इससे लोगों को मनोहर मार्केट होकर लगभग 2-3 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है। ओम पाल सिंह ने कहा कि उन्होंने इस विषय पर जून माह में समाचार पत्र में खबर भी प्रकाशित करवाई थी, उन्होंने पूर्व विधायक देवेंद्र भुट्टो से निवेदन किया है कि वह इस पूरे मामले को प्रशासन और सरकार के समक्ष उठाएं ताकि इस सड़क का निर्माण निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा हो सके। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि भाजपा नेता दविंदर भुट्टो की पहल से क्षेत्र की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान जल्द होगा। हालांकि लोकनिवि अधिकारियों द्वारा इसका खंडन किया गया। और सड़क के निर्माण कार्य में गुणवत्ता होने का दावा किया है।
सरकार के इशारे पर मित्रो को रेवड़ियां बांट रहा लोक निर्माण विभाग : भुट्टो
कुटलैहड़ भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक दविंदर भुट्टो ने इसे शर्मनाक करार दिया। उन्होंने कहा कि अगर उक्त सड़क के निर्माण कार्यों में धांधली होगी तो हम सरकार और लोकनिवि के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। भुट्टो ने कहा कि उपमंडल बंगाणा के कुछ विभाग भ्रष्टाचार का अड्डा बने हुए है। राज्य में भाजपा सरकार आने पर हर कार्य की निष्पक्षता से जांच होगी।