मनोरंजन: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार सानू अपनी पर्सनल लाइफ के चलते लाइमलाइट में बने रहते हैं। अब एक बार फिर वो अपने पर्सनल रिलेशनशिप के चलते विवादों में आ गए हैं। कुमार सानू ने अपनी एक्स वाइफ रीट्टा भट्टाचार्य के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में मानहानि का केस दर्ज किया है। इसके साथ ही सिंगर ने 30 लाख रुपये हर्जाने की मांग भी रखी है। कुमार सानू ने उन सभी इंटरव्यूज को हटाने की भी मांग रखी है जिसमें उनकी एक्स वाइफ ने उनके बारे में झूठे और नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाए हैं।
एक्स वाइफ ने लगाएं गंभीर आरोप
कुमार सानू और उनकी एक्स वाइफ के बीच यह लड़ाई तलाक के 20 साल बाद सामने आई है। दोनों का तलाक 2001 में फाइनल हुआ था। इस मामले में सुनवाई 17 दिसंबर को हुई। याचिका में यह दावा किया गया है कि सिंगर की एक्स वाइफ ने कई प्लेटफॉर्म्स पर इंटरव्यू दिए हैं। इसमें उन्होंने कुमार सानू पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इंटरव्यू में उनकी एक्स वाइफ ने कहा था कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें भूखा रखा गया रसोई घर ही बंद कर दिया गया, दूध और मेडिकल केयर नहीं दी गई और इसी दौरान कोर्ट की कार्यवाही भी की घई। उन्होंने अपने एक्स पति पर किसी और के साथ अफेयर होने और परिवार की अनदेखी करने का भी आरोप लगाया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था इंटरव्यू
सितंबर 2025 में उनका इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। रिपोर्ट में ये भी खुलासा किया गया कि रीट्टा भट्टाचार्य ने अपने एक्स पति पर जो कमेंट किया है वो उनके तलाक के दौरान दर्ज की गई सहमति की शर्तों का उल्लंघन करता है।
कुमार सानू की छवि हुई खराब
दोनों का तलाक 2001 में बांद्रा फैमिली कोर्ट में हुआ था। कुमार सानू के अनुसार, इस समझौते में एक शर्त शामिल थी। इस शर्त में यह कहा गया था कि दोनों में से कोई भी एक-दूसरे के खिलाफ आरोप नहीं लगाएगा। इस याचिका में ये भी कहा गया है कि इस तरह की बातों के कारण से प्रोफेशनल तौर पर और सोशल मीडिया पर सिंगर की छवि खराब हुई है। इसके कारण उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा है।
27 सितंबर को रीट्टा भट्टाचार्य के साथ-साथ उनके इंटरव्यू को प्रसारित करने वाले मीडिया प्लेटफॉर्म को भी नोटिस भेजा गया था। इसमें कहा गया कि यदि इंटरव्यू नहीं हटाया गया तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।