Kulhad Pizza Controversy:
- Kulhad Pizza Couple ने निहंग सिंहों की धमकी के बाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की और सुरक्षा की मांग की।
- हाईकोर्ट ने कपल को सुरक्षा प्रदान करने के आदेश जारी किए।
- बाबा बुड्ढा दल के मान सिंह ने कहा था कि 18 अक्टूबर तक कार्रवाई न होने पर कपल की दुकान बंद करवा देंगे।
- पुलिस अधिकारियों और सिख जत्थेबंदियों की मीटिंग के बाद कपल को बुलाकर सुनवाई की योजना।
जालंधर, ENS: Kulhad Pizza Couple ने बाबा बुड्ढा दल के मान सिंह द्वारा चेतावनी देने के मामले के बाद हाईकोर्ट का रूख किया था। वहीं हाईकोर्ट में दायर याचिका में कपल ने सिक्योरिटी की मांग की थी। वहीं हाईकोर्ट ने Kulhad Pizza Couple सिक्योरिटी देने के आदेश जारी किए हैं। बता दें कि बाबा बुड्ढा ग्रुप के निहंग सिंहों द्वारा कुल्हड़ पिज्जा कपल की दुकान के बाहर हंगामा किया गया था।
हाईकोर्ट का हस्तक्षेप: कपल को सुरक्षा के आदेश
इसके बाद अब सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर ने हाईकोर्ट का रुख किया है। निहंग सिंहों ने कुल्हड़ पिज्जा कपल की दुकान के बाहर हंगामा किया था। उन्होंने कहा था कि सहज अरोड़ा को अगर वीडियो बनानी है तो पगड़ी के बिना बनाए क्योंकि उसकी इस हरकत से सिख कौम का अपमान हो रहा है। वहीं इसके बाद सहज अरोड़ा एक वीडियो जारी कर कहा था कि वह अकाल तख्त साहिब जाएंगे और जत्थेदार साहिब को एक मांग पत्र सौंप कर पूछेंगे कि उन्हें पगड़ी पहनने की इजाजत है या नहीं।
वहीं इसके बाद निहंग सिंह मान ने कहा था कि अगर पुलिस 18 अक्टूबर तक मामले में कार्रवाई नहीं करती है तो वह उस कपल का रेस्टोरेंट बंद कर देंगे। गत दिन कुल्हड़ पिज्जा कपल को निहंग सिंह ने अल्टीमेटम दिया था जो कल खत्म हो गया है। वहीं इस मामले को लेकर 18 अक्टूबर यानि कल सिख जत्थेबंदियों की पुलिस अधिकारियों के साथ गत दिन मीटिंग की थी। ADCP सुखविंदर ने कहा कि उनकी सभी बातें सुन ली गई है और अब दूसरी पार्टी यानी सहज अरोड़ा और उसकी पत्नी को बुलाया जाएगा, उसके बाद जो बनती कार्रवाई होगी वह की जाएगी।