अमृतसरः हाल ही में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा का पराली जलाने को लेकर बयान आया जिसमें उन्होंने दावा किया है कि पंजाब में किसानों से जबरन पराली जलवाई जा रही है और इसका पूरा सबूत उनके पास है। सिरसा ने कहा पिछले चार दिनों से पंजाब के कई इलाकों में किसान मुंह ढककर पराली जला रहे हैं। इस बयान को लेकर अब आप सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है और उनके दावे का जवाब विधायक कुलदीप धालीवाल ने कड़े शब्दों में दिया। धालीवाल ने कहा कि भाजपा पूरे देश में पंजाब के किसानों को बदनाम करने पर तुली हुई है और मनजिंदर सिरसा भी भाजपा के नेता होने के चलते केंद्र की बोली बोलते हैं। पंजाब के किसानों को जानबूझकर बदनाम किया जा रहा है।
धालीवाल ने कहा कि जब वे कृषि मंत्री थे, तब उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री से कहा था कि वे साबित करें और दिखाएं कि पंजाब का प्रदूषण दिल्ली कैसे जाता है। उन्होंने कहा कि जब प्रदूषण पंजाब से हरियाणा नहीं जाता तो दिल्ली कैसे जा सकता है। हरियाणा व दिल्ली में इंड्रस्ट्री के कारण प्रदूषण फैलता है और भाजपा सरकार सिर्फ पंजाब के किसानों को सोची-समझी साजिश के तहत बदनाम किया जाता है।
पंजाब सारा साल कई क्विंटल चावल और अन्य फसले पैदा करके देता है और इसी के चलते पंजाब के पानी का लेवल भी नीचे गिर गया और परन्तु दूसरी और पंजाब के किसानों की मेहनत को सराहना की बजाए उन्हें बुरा बोला जा रहा है। उन्होंने तीखे लहजे से कहा कि मंत्री सिरसा केवल बेतुके बयान देते हैं और उनके बयानों पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए और केंद्र को किसानों पर प्रदूषण का ठीकरा नहीं फोड़ना चाहिए।