नई दिल्ली : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोने-चांदी के दाम में बढ़त दर्ज की जा रही है। वायदा बाजार में आज सोना हरे निशान पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी की चमक में भी इजाफा हुआ है। सोने की बात करें तो यह 0.18 फीसदी यानी 104 रुपये की तेजी के साथ 59,429 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला था। वहीं सुबह 11 बजे तक यह 58,390 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
वहीं कल गोल्ड 58,290 रुपये पर बंद हुआ था। सोने के अलावा आज चांदी भी तेजी के साथ कारोबार कर रही है। यह मार्केट खुलने के बाद 402 रुपये यानी 0.57 फीसदी की तेजी के साथ 70,450 रुपये पर कारोबार कर रही थी। सुबह 11 बजे इसके दाम में कुछ कमी आई है लेकिन फिर भी यह 382 रुपये की तेजी के साथ 70,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर है। गुरुवार की बात करें तो चांदी 70,018 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।