Loading...
- Advertisement -
HomeLifestyleWorld Emoji Day पर जानें इससे जुड़ी खास बातें, देखें वीडियो

World Emoji Day पर जानें इससे जुड़ी खास बातें, देखें वीडियो

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली: व्हाट्सएप्प से लेकर फेसबुक इंस्टाग्राम की चैट बिना इमोजीस के अधूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि आज के इस मॉर्डन युग में यूथ अपनी फीलिंग्स इन इमोजी के जरिए ही शेयर करती है। चाहे खुशी हो या दुख हो सभी फीलिंग्स का इजहार इमोजीस के जरिए ही बयान करते हैं, लेकिन कभी यह सोचा है कि शब्दों को एक इमोजीस के जरिए बयान करने का सिलसिला कैसे शुरु हुआ।

क्या आप जानते है कि इन इमोजी की खोज कैसे हुई। आज वर्ल्ड इमोजी डे है इसकी शुरुआत 1999 में जापान में हुई थी जिसे Shigetaka Kurita ने बनाया था, जो कि एक जैपनीज डिजाइनर थे और मोबाइल इंटरनेट प्लेटफॉर्म के लिए काम करते थे। शुरुआत में इन्होंने 176 इमोजी बनाए, जिनका मकसद बातचीत को और ज्यादा एक्सप्रेसिव बनाना था। इसके बाद jeremy burge नाम के व्यक्ति ने Emojipedia को इवेंट किया। जहां आप इमोजी से जुड़े इनफॉर्मेशन ले सकते है। इन्होंने ही वर्ल्ड इमोजी डे मनाने का प्रस्ताव रखा जिसके बाद हर साल 17 जुलाई को इसे सेलिब्रेट किया जाता है।

जानिए कुछ इमोजीस जो Feelings बयान करती हैं

😊 Smiling Face with Smiling Eyes इस इमोजी का इस्तेमाल थोड़ी खुशी दिखाने के लिए किया जाता है।
😂 (Face with Tears of Joy)– कुछ बहुत ज्यादा मजेदार लगने पर लोग ये इमोजी शेयर करते हैं।
🙏 इस इमोजी का इस्तेमाल किसी को धन्यवाद करने, माफी मांगने या किसी से प्रार्थना करने के लिए किया जाता है।
😍 (Heart Eyes) – किसी चीज से बहुत ज्यादा प्यार या आकर्षण जताने के लिए।
😢 (Crying Face) – उदासी या निराशा दिखाने के लिए।
😎 (Smiling Face with Sunglasses) – कूलनेस या कॉन्फिडेंस दिखाने के लिए ये इमोजी शेयर की जाती है।
💯 (100) – परफेक्ट, या किसी बात से पूरी तरह से सहमती जताने के लिए।
🔥 (Fire) – कोई चीज ट्रेंडिंग है या बहुत शानदार है, तो उसे बताने के लिए फायर इमोजी शेयर की जाती है।
💔 (Broken Heart) – दिल टूटना या किसी बात से गहरा दुख जताने के लिए लोग इस इमोजी का इस्तेमाल करते है।

 

Disclaimer

All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest News

- Advertisement -
- Advertisement -

You cannot copy content of this page