नई दिल्लीः भारत की राजधानी दिल्ली के करोल बाग इलाके से से एक सिक़्योरिटी गार्ड पर चाकू से हमला कर हत्या करने का मामला सामने आाया है। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 12 बजे पुलिस को इस घटना की जानकारी प्राप्त हुई, जिसके तुरंत बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और वहां घायल पीड़ित को पास के अस्पताल पहुंचाया, चहां पीड़त की इलाज के दोरान मौत हो गई। पुलिस ने हत्या सहित कई धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी की तालाश जारी कर दी है। जानकारी के मुताबिक मनोज शर्मा गार्ड का काम करते थे और शनिवार रात करीब 12 बजे वह अपनी स्कूटी से खाना खाने के लिए होटल की तरफ जा रहे थे।
