अमेरिका: शनिवार को अमेरिका के मिशिगन राज्य स्थित ट्रैवर्स सिटी के एक वॉलमार्ट स्टोर में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक संदिग्ध हमलावर ने ग्राहकों पर चाकू से हमला कर दिया। इस भयावह हमले में कम से कम 11 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 6 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।
‘मुनसन हेल्थकेयर’ अस्पताल की प्रवक्ता मेगन ब्राउन ने बताया कि सभी घायल उसी अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने कहा, “घायलों की स्थिति नाजुक है और सभी को चाकू लगने से गंभीर चोटें आई हैं। देर रात तक 6 मरीज वेंटिलेटर पर थे, जबकि बाकी की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है।”
36 वर्षीय टिफनी डेफेल, जो घटनास्थल से कुछ दूरी पर पार्किंग में थीं, ने बताया, “हमने अचानक लोगों को चीखते और भागते हुए देखा। यह बेहद डरावना था। मैं और मेरी बहन तुरंत कार में बैठ गए और छिप गए।”
ग्रैंड ट्रैवर्स काउंटी के शेरिफ माइकल शीया ने पुष्टि की है कि एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि “संदिग्ध मिशिगन का ही निवासी हो सकता है, लेकिन अभी उसकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है।” जांच एजेंसियां हमले के पीछे के मकसद का पता लगाने में जुटी हैं।
वॉलमार्ट ने इस हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “इस तरह की हिंसा पूरी तरह अस्वीकार्य है। हम घायलों के साथ हैं और जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग दे रहे हैं।”
मिशिगन की गवर्नर ग्रेचेन व्हिटमर ने भी हमले पर दुख जताते हुए पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं और कहा कि “राज्य सरकार घायलों को हरसंभव सहायता दे रही है।”