मेधावी बच्चों को किया सम्मानित, विधायक हरदीप बावा व पूर्व सहायक निदेशक देव व्रत यादव ने बांटे पुरस्कार
बद्दी/सचिन बैंसल: खेड़ा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधायक नालागढ़ हरदीप बावा, सेवा निवृत सहायक निदेशक देव व्रत यादव, नर सेवा- नारायण सेवा समिति के मुख्य संयोजक राधागोविन्द मंत्री व प्रधानाचार्य डॉक्टर अक्षत ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अक्षत ठाकुर ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। स्कूल का पिछले वर्ष का बोर्ड का परिणाम शत प्रतिशत रहा और उनके 10 छात्र मेरिट में स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से हुई। इस अवसर पर स्कूल में छात्रों की ओर से रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई जिसमे भारतीय मूल संस्कृति पर नाटक प्रस्तुत किया गया, गिद्दा, मराठी नृत्य और अन्य गीत प्रस्तुत किये गए। हिमाचली नाटी ने सब का मन मोह लिया। बच्चो के कार्यक्रम पर आये हुए अतिथिओं ने बच्चों को नकद पुरुस्कार भी दिए।
मुख्य अतिथि नालागढ़ विधायक हरदीप बावा ने शिक्षा व खेलकूद में अव्वल रहे बच्चों को सम्मानित किया। उन्होंने बताय कि क्षेत्र के 3 शहरी स्कूलों को सीबीएसई से जल्द ही जोड़ा जा रहा है और इसके पश्चात दूसरे चरण में एक ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल को भी सीबीएसई से जोड़ने की योजना है। उन्होने खेड़ा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जल्द ही कॉमर्स की कक्षाओं को चालू किये जाने के लिए भी आश्वासन दिया।
बावा ने नर सेवा- नारायण सेवा समिति की ओर से चलाये जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए उनका आभार जताया और भविष्य में भी ऐसे कार्यों को गति देने में साथ देने का वायदा भी किया। कंगारू व वीर प्लास्टिक उद्योग की ओर से सीएसआर. में स्कूलो में की जा रही सहायता का भी आभार प्रकट किया। विधायक ने चिट्टा के विरोध अभियान को और तेज करने पर भी बल दिया और बताया की जल्द ही नालागढ़ में जिला स्तरीय एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसकी अध्यक्षता प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे।
विशेष अतिथि देव व्रत यादव ने खेड़ा स्कूल के परिणामो और अनुशाशन के लिए प्रधानाचार्य डॉ अक्षत ठाकुर व सभी शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नर सेवा- नारायण सेवा समिति बद्दी सामाजिक कार्य करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। मेधावी छात्रों को उनके उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए मुबारकबाद दी। मंच का संचालन शिक्षक ध्यान सिंह ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से किया जिसके लिए सभी अतिथिओं ने उनकी खूब प्रशंसा की। महिला व पुरुष स्टाफ की भागीदारी भी सराहनीय रही।
इस अवसर पर ट्रक यूनियन नालागढ़ के कोषाध्यक्ष वीर सिंह चंदेल, गुरचरण सिंह चन्नी, मूलचंद, अवतार सिंह, करनैल सिंह, एस.एम.सी. प्रधान गुरमीतो देवी, नरेंदर कुमार, निर्मल शम्मी, मंजीत सिंह, दर्शन, प्रेम चंद, अनिल कौशल, राकेश कुमार, अशोक चंदेल, रमेश शर्मा, हरदीप सिंह, अभिमन्यु चौहान, मनोज गौतम, लाभ सिंह, बलविंदर सिंह प्रधान आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।