बद्दी/सचिन बैंसल: एनएचएआई ने खेड़ा गांव स्थित खड्ड पर बने पुल को चालू कर दिया है। निर्माण कंपनी पटेल एंड कंपनी के अधिकारियों ने पुल का कार्य पूरा होने पर इसे चालू कर दिया है। हालांकि अभी तक इस पुल के दोनों ओर मार्ग पर तारकोल नहीं बिछा है। इसके अलावा पुल के ऊपर के हाई वोल्टेज की तार जा रही है जिससे बड़े ट्रकों को भी इसके ऊपर से जाते हुए खतरा बना हुआ है।
रविवार को पटेल एंड कंपनी ने खेड़ा पुल को वाहनों की आवाजही के लिए चालू कर दिया है। इससे पहले चरणिया में भी कंपनी ने पुल को चालू किया। इस कंपनी ने इस काम को छोड़ दिया है लेकिन यह दो पुल ही चालू करने थे। कंपनी के प्रोजेक्ट प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि अभी खेड़ा व चरणिया पुल के दोनोंओर तारकोल बिछना बाकी है। बरसात के चलते इसे नहीं बिछाया गया है। मौसम खुलने पर इसे बिछा दिया जाएगा।
काम छोड़ने से पहले उन्हें अपने अधूरे काम पूरे करने थे। खेड़ा व चरणिया पुल उनके बचे हुए काम में शामिल थे। इसके बाद वह धीरे धीर अपने काम समेट रहे है। इस पुल के चालू होने से पिंजौर से बद्दी तक 25 फीसी टे लेन का कार्य पूरा हो चुका है। इस पुल के चालू होने से खेड़ा में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी।